जंगल में नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन, माफिया ने छह घनमीटर फर्शी पत्थर फोड़ा
ग्वालियर, न.सं.। जंगल में अवैध उत्खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन घाटीगांव के अवैध खदानों में भारी मात्रा में पत्थर मिल रहा है। सीसीएफ उडऩदस्ता को शुक्रवार को घाटीगांव के भटपुरा बन चौकी अंतर्गत जखौदा में लगभग छह घनमीटर फर्शी पत्थर खुदा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि उक्त खदानों में आदतन अपराधी बंजारी खिड़क निवासी दीवान एवं दिलीप पुत्र सत्रुघन सिंह गुर्जर के द्वारा धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इनके खिलाफ कई मामले विभाग में पंजीबद्ध हैं। लेकिन आरोपी के हौसले इनते बुलंद हैं कि वन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर जखौदा की खदानों में जमकर उत्खनन करने पर आमदा है।
शुक्रवार को मासिक गश्ती पर गए उडऩदस्ता प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा एवं वन अमला को मौके पर लगभग छह घनमीटर फर्शी पत्थर खुदा हुआ मिला। जिसे मैदानी वन अमले ने मौके पर ही जमींदोज कराने की कार्रवाई की। साथ ही आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज पीओआर काटी है। वहीं घाटीगांव पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है। इस मामले में घाटीगांव एसडीओ जीके चंद ने बताया कि आरोपी दीवान व दिलीप दोनों भाई हैं और उनके द्वारा जंगल में अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिसकी पुष्टि कराने के बाद घाटीगांव पुलिस थाने में नाम दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। कार्रवाई के दौरान जखौदा बीट गार्ड भुवनेश्वर राजौरिया, वनरक्षक रामकरण पाल, चंद्र प्रकाश एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।