चुनावी समर में चंबल अंचल में होती है 'धांय-धांय'

चुनावी समर में चंबल अंचल में होती है धांय-धांय
X
पुलिस के लिए मुसीबत बने अवैध हथियार

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चलते पुलिस अलर्ट पर है। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा लाइसेंसी हथियार चंबल अंचल में ही पाए जाते हैं। खास बात ये है कि लाइसेंसी के अलावा यहां अवैध हथियारों की संख्या बेहद ज्यादा है, जो उपचुनाव में पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होते। लिहाजा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस हथियार तस्करों की धरपकड़ में जुटी है, क्योंकि चुनाव आते ही अंचल में हथियार तस्कर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं, जिससे चुनाव के दौरान भय का माहौल बनाया जा सके। यही वजह है कि अंचल में चुनाव के वक्त बथ कैप्चरिंग जैसी घटनाएं सामने आती रही हैं।

इस बात को खुद पुलिस अधिकारी स्वीकारते हैं कि बिना खून-खराब के अंचल में चुनाव हो जाते तो ये बड़ी बात होती है। चुनाव में हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया है। साथ ही अवैध हथियारों को जब्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में अवैध हथियार पकड़े थे। ग्वालियर-चंबल की 28 सीटों पर उपचुनाव होना है। लितहाजा चंबल अंचल की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है। यही वजह है कि ग्वालियर-चंबल अंचल की पुलिस ने चुनाव से एक महीने पहले ही अपने मुखबिर तंत्रो को मजबूत कर लिया है और उनके जरिए अंचल में खपाए जा रहे अवैध हथियारों की तस्करी और तस्करों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस ने ग्वालियर-चंबल अंचल से जोडऩे वाली दूसरी राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस पूरी तरह से निगरानी में लगी हुई है।

पिछले दो सालों में पकड़े गए कई तस्कर

ग्वालियर जिले में 30 दिन में 10 से 15 हथियार तस्कर पकड़े गए हैं, जिनके पास 30 पिस्टल, 15 से 20 कट्टे, 140 कारतूस और 50 बुलेट 9एमएम जब्त किए गए हैं। साल 2019 में पकड़े गए अवैध हथियारों की बात करें, तो 219 अवैध हथियार, 412 कारतूस और 200 से अधिक बदमाश गिरफ्तार किए गए थे। मुरैना और भिंड जिला अवैध हथियारों की तस्करी के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर हर साल 200 से अधिक हथियार तस्कर पकड़े जाते हैं।

मालवा और उत्तर प्रदेश से आते हैं अवैध हथियार

मालवा निमाड़ और उत्तर प्रदेश के इटावा मैनपुरी से अवैध हथियार चंबल अंचल में आते हैं। यहां के लोगों की पहली पसंद 315 बोर का देशी कट्टा होता है, जिसकी मारक क्षमता अधिक और सटीक होती है। इन अवैध हथियारों का स्टॉक ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिले में सबसे ज्यादा होता है। यहां से अंचल के सभी जिलों में अवैध हथियार पहुंचाये जाते हैं। पिछले एक सप्ताह में अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए तस्करों ने स्वीकार किया है कि अभी अवैध हथियारों की कीमत दो से तीन गुनी हो चुकी है। 2 हजार से 3 हजार में बिकने वाला देसी कट्टा 5 से 7 हजार के बीच में बिच रहा है। इसी तरह से सात से 15 हजार में मिलने वाली पिस्टल 20 से 30 हजार में बेची जा रही है।

हथियारों की तस्करी रोकने के लिए अलर्ट पर पुलिस

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि जब भी ग्वालियर-चंबल अंचल में चुनाव होते हैं, तो अवैध हथियारों की तस्करी के मामले एकदम बढ़ जाते हैं। ऐसे में इन को पकडऩा और रोकना एक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती और सफलता है। यही कारण है कि इस आगामी उपचुनाव के लिए ग्वालियर-चंबल अंचल की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और अपने मुख्यमंत्रियों के द्वारा अवैध हथियार और उन तस्करों तक पहुंच रहे हैं, जो इस अंचल में अवैध हथियार की तस्करी कर रहे हैं।

क्या कहते हैं रिटायर्ड पुलिस अधिकारी

ग्वालियर चंबल अंचल में लंबे समय तक पुलिस अधिकारी के रूप में रहे उप पुलिस अधीक्षक केडी सोनकिया का कहना है कि ये बात सही है कि ग्वालियर-चंबल के उपचुनाव में आपसी रंजिश को लेकर या अवैध हथियार की तस्करी होती है। अलग-अलग राज्यों से आकर यहां पर तस्कर सस्ते दामों में अवैध हथियार बेचते हैं और यहां के लोग खरीदते भी हैं।

Tags

Next Story