छुट्टी के लिए बीमारी का नहीं चलेगा बहाना, मेडीकल बोर्ड में होगी जांच

छुट्टी के लिए बीमारी का नहीं चलेगा बहाना, मेडीकल बोर्ड में होगी जांच
X
ड्यूटी से मुक्ति व अवकाश के लिए प्रक्रिया निर्धारित

ग्वालियर। चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए अधिकारी व कर्मचारी तरह तरह के बहाने बनाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा बहाने बीमारी के सामने आते हैं। लेकिन छुट्टी के लिए बीमारी का नहीं चलेगा बहाना। क्योंकि संबंधित की मेडीकल बोर्ड में जांच होगी। वहीं जिलाधीश द्वारा ड्यूटी से मुक्ति व अवकाश के लिए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। इसमें निर्वाचन के दौरान शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति, मुख्यालय छोडऩे की अनुमति तथा निर्वाचन ड्यूटी से छूट लिए जिलाधीश रूचिका चौहान ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार को अधिकृत किया है। श्री कुमार ने अवकाश स्वीकृति इत्यादि के लिए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है, जिससे निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से होते रहें। साथ ही सही कारणों के आधार पर अवकाश भी स्वीकृत हो जाए।

जिला पंचायत सीईओ ने स्पष्ट किया है कि विशेष कारणों से निर्वाचन कार्य से मुक्ति एवं अवकाश प्राप्त करने के लिए आवेदन कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 104 में सोमवार से शुक्रवार प्रात: 10.30 से सायं 5.30 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। इस संबंध में जिला पंचायत कार्यालय में कोई भी संपर्क नहीं किया जाए। साथ ही अवकाश एवं चुनाव ड्यूटी से छूट का आवेदन कार्यालय प्रमुख द्वारा अनुसंशित पत्र के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

जिन आवेदनकर्ताओं के संबंध में समक्ष सुनवाई की आवश्यकता होगी,तो उनके मोबाइल फोन नंबर पर पृथक से सूचना जारी कर समक्ष में सुनवाई की जाएगी। इसलिए आवेदन में मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से लिखा जाय।

यदि किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से कोई निर्वाचन कार्य से मुक्ति चाहता है तो संबंधित को मेडिकल बोर्ड से जांच कराकर व स्पष्ट टीप अंकित कराकर सर्टिफिकेट लेना होगा, तभी उसके आवेदन पर विचार किया जावेगा। स्वास्थ्य संबंधी आवेदन के निराकरण के तारतम्य में प्रति सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को जिला चिकित्सालय मुरार में मेडीकल बोर्ड बैठेगा।

जिला पंचायत सीईओ ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना पर्याप्त नहीं होगा। निर्वाचन कार्य से मुक्ति एवं अवकाश स्वीकृति के अलग से स्वीकृति आदेश जारी किए जाएंगे।

Tags

Next Story