ग्वालियर में रिटायर्ड डीएसपी को दोस्त बनकर ठग ने किया कॉल ,76 हजार रूपए अकाउंट में कराए ट्रांसफर
ग्वालियर। ग्वालियर में एक ठग ने रिटायर्ड डीएसपी का बैचमेट बनकर 76 हजार रूपए अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। घटना पड़ाव स्थित रवि नगर में 27 जून की है। ठग ने रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर को उनके दोस्त के मिलते जुलते नंबर से कॉल किया। उसने पूछा पहचाना तो रिटायर्ड डीएसपी ने दोस्त का नाम लेकर बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद कॉल करने वाले ने कुछ रूपयों की जरूरत बताकर तीन बार में अपने खाते में रिटायर्ड डीएसपी से 76 हजार रूपए ट्रांसफर करवा लिए।
ठगी का पता उस समय चला जब लोकायुक्त रिटायर्ड डीएसपी सुरेंद्र राय शर्मा ने दोस्त को कॉल कर अपने पैसे वापस मांगे तो पता चला कि उन्होंने तो कॉल लगाया ही नहीं और न ही पैसे मांगे थे। ठगी का पता चलते ही रिटायर्ड ऑफिसर साइबर सेल पहुंचा और मामले की शिकायत की। मामला पड़ाव क्षेत्र का होने पर रविवार को पड़ाव थाना में एफआईआर दर्ज की गई ।
यह हुआ मामला-
27 जून को उनके पास मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय शंभू नाथ मुखर्जी के तौर पर दिया। शंभू नाथ,रिटायर्ड पुलिसकर्मी के दोस्त के साथ ही बैचमेट रहे हैं। दूसरे नंबर से कॉल करने पर जब सवाल किया तो उसने कहा कि यह मेरा ही नंबर है इसके बाद थोड़ी बातचीत करने के बाद कुछ पैसों की जरूरत बताई। साथ ही तीन दिनों में वापस करने की बात कही। उसकी बातों में आकर रिटायर्ड डीएसपी तीन बार में बताए गए खाता नंबर पर ऑनलाइन 76 हजार रूपए अकाउंट में ट्रांसफर किए।
जल्द ही ठगों को पकड़ेंगे-
पड़ाव थाना टीआई पीएस यादव का कहना है कि ठगी के शिकार रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के शिकायत दर्ज मामले में जांच कर ठगों को जल्द ही पकड़ लेंगे।