ग्वालियर में शराब पीकर युवतियों ने किया सड़क पर हंगामा

ग्वालियर में शराब पीकर युवतियों ने किया सड़क पर हंगामा
X

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में बीती रात कुछ युवतियों ने शराब पीकर सड़क पर कई समय तक हंगामा मचाया। आसपास मौजूद लोगों की शिकायत पर युवतियों को पुलिस थाने में ले आई एवं उनके परिजनों को सुचना देकर थाने में बुलाकर मामले की जानकारी दी गयी।



जानकारी के अनुसार ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना अंतर्गत बीती रात 3 युवतियों ने शराब पीकर नशे की हालत में हंगामा करना शुरू कर दिया। आसपास रहने वाले लोगों के द्वारा विरोध करने पर उन्हीं भी गली गलौंच करना शुरू कर दी, जिस पे लोगों ने पुलिस में शिकायत कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को अपने साथ थाने ले आई,एवं उनके माता पिता को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।

Tags

Next Story