न्यायमूर्ति पाठक ने चलित लाइब्रेरी का शुभारंभ कर कहा शिक्षित लोग सरकारी स्कूल में बच्चों को एक घंटा पढ़ाकर करें विद्यादान

न्यायमूर्ति पाठक ने चलित लाइब्रेरी का शुभारंभ कर कहा शिक्षित लोग सरकारी स्कूल में बच्चों को एक घंटा पढ़ाकर करें विद्यादान
X
न्यायमूर्ति आनंद पाठक ने डबरा अनुविभागीय अधिकारी प्रखर सिंह द्वारा प्रारंभ की गई ई-लाइब्रेरी एवं चलित लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।

ग्वालियर। न्यायमूर्ति आनंद पाठक ने डबरा अनुविभागीय अधिकारी प्रखर सिंह द्वारा प्रारंभ की गई ई-लाइब्रेरी एवं चलित लाइब्रेरी का शुभारंभ करते हुए कहा कि ई-लाइब्रेरी एवं चलित लाइब्रेरी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा दिलाने का जो कार्य प्रारंभ किया गया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि विद्यादान जैसे कार्य को भी हम सबको मिलकर करने की आवश्यकता है। पढ़े-लिखे सभी लोग महीने में एक बार शासकीय स्कूलों में जाकर बच्चों को कम से कम एक घंटा पढ़ाएँ, ताकि बच्चों का उत्साहवर्धन हो और वे प्रोत्साहित होकर और लगन से शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सेना एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को पढ़े-लिखे हैं, विद्यादान का कार्य करना चाहिए। इससे शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक माहौल बनेगा। डबरा एसडीएम प्रखर सिंह ने ई-लाइब्रेरी एवं चलित लाइब्रेरी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। न्यायमूर्ति आनंद पाठक एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अतिथियों ने डबरा एसडीएम प्रखर सिंह की पहल पर प्रारंभ की गई ई-लाइब्रेरी एवं चलित लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।







Tags

Next Story