कोरोना संकट के चलते सादगी एवं गरिमय ढंग से मना स्वतंत्रता दिवस,हुआ ध्वजारोहण
ग्वालियर। कोरोना महामारी के चलते देश एवं प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ ग्वालियर में सादगी पूर्ण ढंग से 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इसके बाद कलेक्टर ने सभी शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनकि कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक आयोजन नहीं हुए। कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न शासकीय, अशासकीय कार्यालयों व संस्थाओं में ध्वजारोहण के दौरान कोरोना गाइडलाईन का पालन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग एवं शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
संभाग आयुक्त ने मोतीमहल एवं जलहविहार में फहराया राष्ट्रध्वज-
संभाग आयुक्त एमबी ओझा ने मोतीमहल एवं जलविहार स्थित नगर निगम परिषद कार्यालय में ध्वजारोहण किया इसी तरह पड़ाव स्थित जनसंपर्क विभाग के सूचना केन्द्र पर अपर संचालक जीएस मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।