ग्वालियर के क्रिकेट फैंस को झटका, अब इंदौर में होगा भारत-अफगानिस्तान टी-20 मैच

ग्वालियर के क्रिकेट फैंस को झटका, अब इंदौर में होगा भारत-अफगानिस्तान टी-20 मैच
X
ग्वालियर शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में अभी निर्माण कार्य जारी है

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग के क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है। 14 साल बाद ग्वालियर शहर में क्रिकेट मैच होने की उम्मीद ध्वस्त हो गई है। भारत और अफगानिस्तान के बीच ग्वालियर के शंकरपुर स्टेडियम में होने वाला T20 मैच अब इंदौर में खेला जाएगा। बीसीसीआई की टीम ने निरिक्षण के बाद ये फैसला लिया है।

बता दें की ग्वालियर में शंकरपुर गाँव के पास एक नया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है। जिसका निर्माण कार्य अभी जारी है। इसे लेकर बताया गया था कि आगामी 14 जनवरी भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले बीसीसीआई की टीम निरीक्षण करने के लिए स्टेडियम पहुंची तो उसमें अभी कुछ अधूरा कार्य बताया है, इसी कारण यह मैच अब इंदौर के स्टेडियम में खेला जाएगा।

2024 में हो सकेगा पहला मैच -

मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय आहूजा ने बताया कि ग्वालियर शंकरपुर स्टेडियम में अभी निर्माण कार्य जारी है। बीसीसीआई की टीम ने निरिक्षण कर कुछ कमियां बताई है, जिसके चलते मैच को ग्वालियर की जगह इंदौर शिफ्ट किया गया है। उनका कहना है कि आगामी साल में इस स्टेडियम में जल्द इंटरनेशनल मैच देखने को मिलेगा।

Tags

Next Story