स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो की ग्वालियर में होगी एंट्री

X
By - स्वदेश डेस्क |13 July 2021 8:00 AM
Reading Time: ग्वालियर। इंडिगो एयरलाइन ने ग्वालियर से हवाई सेवा शुरू करने में रूचि दिखाई है। कंपनी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के अधिकारीयों से इस संबंध में चर्चा की है। उन्होंने ग्वालियर में फ्लाइट के पार्किंग स्पेस की भी जानकारी ली है।
बताया जा रहा है की कंपनी द्वारा रूचि दिखाए जाने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी दी है कि एक बार में दो फ्लाइट पार्क की जा सकती हैं।सूत्रों की माने तो ग्वालियर से शुरू हो रही नै फ्लाइट्स को बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है तो निकट भविष्य नई फ्लाईट्स शुरू हो सकती है। ग्वालियर से चंडीगढ़, अमृतसर, गोवा, इंदौर, सूरत के लिए फ्लाइट चल सकती है। इसके लिए इंडिगो सर्वे कराएगी।
Next Story