इंडिगों सितम्बर से चलाएगी एयरबस, दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर के बीच होगा संचालन
ग्वालियर,न.सं.। हाल ही में ग्वालियर से चार शहरों के लिए हवाई सेवाएं बंद करने की घोषणा की गई थी। वहीं, अब एक राहत भरी खबर यह भी सामने आई है कि, ग्वालियर से जल्द ही एयरबस चलाने को लेकर योजना तैयार की जा रही है। इसका संचालन प्राइवेट सेक्टर की हवाई देवा प्रदाता कंपनी इंडिगो करेगी। इसके लिए स्लॉट भी बुक हो गया है। बताया जा रहा है कि सितम्बर माह में इंडिगों एयरबस की शुरुआत कर सकती है।
दरअसल, ग्वालियर से कुछ मार्ग के लिए हवाई यात्रा बंद होने के बाद अब एयरबस सेवा शुरू करने को लेकर योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना को सफल बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर की हवाई देवा प्रदाता कंपनी इंडिगों एयरलाइन के कर्मचारियों की एक टीम ने हाल ही में सर्वे भी किया था। इस सर्वे में ग्वालियर एप्रन एरिया और विमान पार्क होने वाला स्थान छोटा मिला था। इसी को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कुछ बदलाव करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अब यह बदलाव भी पूरे किए जा चुके है। इसी के साथ एयरबस के संचालन का रास्ता भी साफ हो चुका है। बताया जा रहा है कि इंडिगों दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर के बीच एयरबस का संचालन कर सकता है।
छोटी एयरबस से होगी शुरुआत
इंडिंगों एयरलाइन द्वारा शुरु में छोटी एयरबस की शुरुआत होगी। यह 180 सीटर विमान होगा। ग्वालियर से एयरबस शुरू होने पर बड़ी संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में आसानी होगी। इसका किराया भी बहुत कम बताया जा रहा है। क्योंकि, वर्तमान समय में ग्वालियर से चलने वाली आठ फ्लाइटों का किराया सबसे ज्यादा हुआ करता था।
मौसम के कारण रद्द किया भूमिपूजन कार्यक्रम
27 अगस्त को विमानतल के विस्तार को लेकर फूलबाग मैदान में भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन मौमस के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। अब सितम्बर माह में भूमिपूजन कार्यक्रम की नई तिथि तय की जाएगी। जिला प्रशासन नई तिथि का इंतजार कर रहा है ताकि समय रहते तैयारियां की जा सके।मौसम के कारण भूमिपूजन कार्यक्रम रद्द हो गया है। आगामी तिथि तय होते ही तैयारियां की जाएगी।
इच्छित गढ़पाले
एडीएम