एक दिन में सौ लोगों से ली जा रही स्वच्छता की जानकारी, सुबह से सफाई में जुटे कर्मचारी
ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम दिल्ली से मिल रही लोकेशन के आधार पर विभिन्न वार्डो में पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं टीम के सक्रियता देखकर निगम अबधिकारी खुद सुबह से ही मोर्चा संभाले हुए है। टीम के पहुंचने से पहले ही कर्मचारी सफाई में जुट जाते है। गुरुवार को टीम के सदस्यों ने 100 से अधिक लोगों से फीडबैक लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने सफाई की तरीफ की तो कुछ नहीं कहा कि सफाई तो होती है लेकिन अभी जैसे हो रही है वैसे तो कभी नहीं हुई। सर्वे के लिए आए अलग-अलग दलों ने सुबह से ही वार्डों में घूमना शुरू कर दिया। गुरुवार को टीम ने सुबह 6 बजे से ही सर्वे शुरु कर दिया था। टीम ने वार्ड 13, वाड्र 14 के तुलसी बिहार, वार्ड 17 के तानसेन नगर, आईसीएच, पाताली हनुमान, वार्ड 16 के बिरला नगर, नेहरु कॉलोनी, वार्ड 44
आवासीय क्षेत्र निंबालकर की गोठ, व्यावसायिक क्षेत्र हुजरात सब्जी मण्डी, सार्वजनिक शौचालय, बैंड मार्केट, सामुदायिक शौचालय, जिंसी नाला नं. 2 डॉ. राजीव अग्रवाल के पास मूत्रालय का सर्वे किया। टीम के सदस्यों ने शौचालय में मौजूद कर्मचारियों से सवाल जबाव भी किए। बाद में वार्ड 50 के लाला का बाजार, गोरखी स्कॉट से महाराज बाड़ा, सार्वजनिक शौचालय ,जियाजी चौक बाड़ा,दत्त मन्दिर, रॉक्सी रोड का भी निरीक्षण किया।
अंतिम चरणों में पहुंचा वाटर प्लस का सर्वे
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत वॉटर प्लस का सर्वे अब अंतिम चरणों में पहुंच गया है। गुरुवार को टीम ने 9 शौचालयों के फोटो खींचकर अपलोड किए। सर्वे टीम द्वारा हॉस्पिटल रोड शौचालय, जेसी मिल स्थित शौचालय का निरीक्षण किया गया। टीम के सदस्यों ने कर्मचारियों से पूछा कि साबुन और तौलिया यहां रोज रखी जाती है या फिर नहीं।
निगमायुक्त ने बैकलेन और स्वच्छता का किया निरीक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगमायुक्त हर्ष सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है। गुरुवार को उन्होंने बैकलेन सहित शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। निगमायुक्त श्री सिंह ने हुजरात कोतवाली और दौलतगंज क्षेत्र में की गई बैकलेन पेंटिंग को देखा। साथ ही वहां पर अन्य स्थानों पर भी बैकलेन पेंटिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद निगमायुक्त ने पार्षद नवीन परांडे के वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद श्री नवीन परांडे द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।