ग्वालियर में रेत माफियाओं पर लगाम कंसने जांच दल गठित

ग्वालियर में रेत माफियाओं पर लगाम कंसने जांच दल गठित
X

ग्वालियर। शहर की नदियों से अवैध रेत रूप से हो रहे उत्खनन को रोकने के लिए कलेक्टर द्वारा जांच दल गठित किये गए है। कलेक्टर कार्यलय की खनिज शाखा ने इस संबंध में आज आदेश जारी किये है। इस आदेश के अनुसार भितरवार क्षेत्र में आने वाले नदियों से लोहरी, सांखनी बीजकपुर आदि गाँवों में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए माफियाओं पर लगाम कसने के लिए जाँच दल गठित करने के निर्देश दिए है।

रेत उत्खनन को रोकने के लिए गठित किये गए दल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डबरा , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) डबरा, तहसीलदार डबरा ,प्रभारी अधिकारी खनिज विभाग, खनिज निरीक्षक ग्वालियर को शामिल किया गया है। यह दल आगामी तीन दिनों में जांच कर अपनी रिपोर्ट सौपेगा।

Tags

Next Story