राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश हितग्राहियों को लाभान्वित कराएं

राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश हितग्राहियों को लाभान्वित कराएं
X
स्वामित्व व पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हुई समीक्षा

ग्वालियर, न.सं.। जिले में स्वामित्व योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शेष शत प्रतिशत किसानों को लाभान्वित कराने के लिए जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की बैठक संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने ली। बैठक में दोनों योजनाओं सहित राजस्व विभाग की अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गई।

जिसमें संयुक्त कलेक्टर श्री जैन ने सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों से कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत शतप्रतिशत पात्र किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करें। साथ ही ई-केवायसी, एलआर लिंकिंग और एनपीसी आई का काम 15 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए गए। स्वामित्व योजना के तहत प्रचलित आर ओ आर एंट्री का प्रथम प्रकाशन 30 दिसम्बर तक पूर्ण करने पर बैठक में जोर दिया गया।

Tags

Next Story