ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठाने पर अंतराष्ट्रीय महिला पहलवान रानी राणा हुई ट्रोल, समाज के लोग कर रहे भद्दे कमेंट
ग्वालियर। कई अवॉर्ड देश के नाम करने वाली अंतराष्ट्रीय महिला रेसलर रानी राणा ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। अब तक 72 मेडल देश को दिला चुकी हैं। लेकिन उनकी उपलब्धि पति प्रिंस को पसंद नहीं थी। रानी राणा ने स्वदेश से बात करते हुए कहा कि प्रिंस से उनकी मुलाकात एक सम्मान समारोह में हुई थी। तीन साल की दोस्ती के बाद प्रिंस के घर वाले रिश्ता लेकर आए थे। मेरे माता पिता की रजामंदी से शादी 16 फरवरी 2020 को हुई थी। लेकिन उन्हें मेरा रेसलिंग करना या जाट समाज या अन्य सम्मान समारोह में जाना या मुख्यअतिथि बन मंच पर बैठना पसंद नहीं था।
सामाजिक कार्यक्रम जाने में रोक-टोक-
रानी को सामाजिक कार्यक्रमों में बुलाया जाता था, लेकिन पति और ससुर को उन्हें सम्मान मिलना न गवारा था। वह उनके जाने पर रोक टोक और मारपीट भी करते थे। अगर विरोध करके कोई कार्यक्रम में चली भी जाएं तो घर में वापस घुसने नहीं देते थे। दरवाजे पर ताला लगा देते थे। अखबार में नाम छपता या टीवी पर मेरा इंटरव्यू आऐ तो ससुर अनिरूद्व जाट मेरे पति प्रिंस को पूछते थे कि तुम्हारा नाम क्यों नहीं आता। जिला प्रशासन ने रानी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाया। उसपर भी उन्हें आपत्ति हुई।
जिम ट्रेनर पति से हुई शादी,रानी की सफलता पसंद नहीं-
अंतराष्ट्रीय महिला रेसलर रानी राणा की शादी बॉक्सर व जिम ट्रेनर से हुई थी। पिं्रस जिम ट्रेनर व बॉक्सर भी हैं, दोनों का शादी करने का उद्देश्य था कि वह एक दूसरे को खेल में आगे बढ़ने के लिए सहयोग करेंगे। लेकिन शादी के बाद कुछ और ही देखने को मिला। रानी आगे बढ़ी लेकिन पति करियर में सफल नहीं हो सके। जिसकी वजह से दोनों के रिश्ते में एक दूसरे की सफलता से जलन उत्पन्न हुई और यह हिंसा पर उतर आई।
अपना अखाड़ा खोल बेटियों को बनाऊंगी रेसलर-
रेसलर रानी राणा ने बताया कि अब वह मानसिक तनाव से तंग आ गई हैं वह अपना अखाड़ा खोल क्षेत्रिये बेटियों को रेसलर बनाना चाहती है। दिनरात मेहनत कर बेटियों ट्रेनिंग देकर इस काबिल बनाना चाहती हैं कि वह रेसलर बन देश के लिए मेडल जीतकर लाए। देश का नाम रोशन करें। मुझे रेलवे पुलिस में नौकरी मिली लेकिन उन्हें छोड़ दिया है अब अपना खुद का सेंटर खोलना चाहती हूं। जल्द ही मेरा सपना पूरा होगा।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे भद्दे कमेंट-
अंतराष्ट्रीय रेसलर रानी राणा को सामाजिक लोग सोशल मीडिया पर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर भद्दे कमेंट कर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनके ही समाज के लोग इस कदम से न खुश हैं और उनका विरोध कर रहे हैं। घर आकर उनका मनोबल बढ़ाने के बजाए उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। रानी अपने इस कदम को लेकर प्रशासन से न्याय की मांग कर रही हैं।
जीते अवॉर्ड-
- -मप्र की पहली महिला पहलवान बनने का खिताब भी जीत चुकी हैं। चार साल पहले 55 किग्रा के वजन और अंडर 23 आयु वर्ग में हासिल किया। शिर्डी में खेली जा रही अंडर 23 फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल वुमन नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
- -2022 में सीनियर फेडरेशन कप में सिल्वर जीता।
- -सीनियर वर्ग में भुवनेश्वर में हुए नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता और एमपी की पहली महिला बनीं।
- -रानी ने साल 2017 से लेकर 2020 तक लगातार चार साल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्स मेडर जीता है।
- -साल 2020 में अंडर-20 ग्रुप में नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।