लोहा व्यापारियों ने हनुमान दरबार में लगाई अर्जी, कहा जमीन नहीं तो वोट नहीं

लोहा व्यापारियों ने हनुमान दरबार में लगाई अर्जी, कहा जमीन नहीं तो वोट नहीं
X

ग्वालियर, न.सं.। सरकार की अनदेखी के कारण लोहा व्यवसाईयों को उनकी जमीन नहीं मिलने पर मंगलवार को व्यापारियों ने रामभक्त हनुमान के दरबार में सुंदरकांड का पाठ कर अपनी अर्जी लगाई। लोहा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल एवं सचिव निर्मल जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियो की मिली भगत से शहर के बिल्डरों ने आधी जमीन पर अपना हक बनाकर रखा है। शेष बची जमीन को देने में भी सरकार की नीयत में खोट आ गई है, इसलिए दर के संबंध में वर्ष 2005 के न्यायालय के आदेश को भी दरकिनार करते हुए प्रशासन के अधिकारी अपने नियमों से रोक लगाने का प्रयास कर परेशान करने पर तुले हुए हैं। व्यापारियों ने एकजुट होकर कहा कि इस चुनाव में जमीन नहीं तो वोट नहीं दिए जाएंगे। सुंदरकांड पाठ में पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, गोविन्द मंगल, विनोद लहारिया, अमित सरावगी एवं रवि विलैया आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में बुधवार 16 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पोस्ट कार्ड भेजे जाएंगे।

Tags

Next Story