ग्वालियर में पारस जैन के रिश्तेदार के घर आईटी की रेड, 3 किलो सोना बरामद
X
By - City Desk |31 March 2023 11:36 AM IST
Reading Time: ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर IT विभाग के एक दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा कार्यवाई करते हुए थाटीपुर स्थित ज्वेलरी शॉप पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं सोना व नकदी IT टीम के हाथ लगे हैं।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें की 20 मार्च को पारस जैन और उनके रिश्तेदारों एवं अन्य जगहों पर IT की करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की टीम ने कारवाई कर पारस जैन और उनके रिश्तेदारों एवं सहयोगियों से 4 करोड़ की नगदी, 20 करोड़ के करीब हुंडी कारोबार दस्तावेज, बैंक लॉकर, बेशकीमती जेवरात सहित करीब 100 करोड़ से अधिक माल बरामद किया था । इसके बाद से लगातार आईटी की टीम छापेमारी कर रही है। बीते रोज पारस जैन के भतीजे मनीष जैन के थाटीपुर स्थित ज्वैलरी शॉप पर कारवाई कर 3 किलो सोना एवं अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं।
Next Story