प्रदेश में रेमेडेसिविर की आपूर्ति शुरू, आज जयारोग्य अस्पताल को मिले 19 बॉक्स

प्रदेश में रेमेडेसिविर की आपूर्ति शुरू, आज जयारोग्य अस्पताल को मिले 19 बॉक्स
X

ग्वालियर। प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के बीच सभी जिलों में रेमेडेसिविर इंजेक्शनों की हो रही मांग की पूर्ति होना शुरू हो गई है। आज अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह को रेमडिसिविर इंजेक्शन के 19 बॉक्स प्राप्त हुए हैं। इन बॉक्सों को एयरपोर्ट पर जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सेन्ट्रल मेडिसिन स्टोर इंचार्ज डॉ.देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने रिसीव किया। तथा सुरक्षित तरीके से स्टोर में रखवा दिए हैं।

जयारोग्य चिकित्सालय समूह के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.आर.के.एस.धाकड़ ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.एन. अयंगर के प्रयासों से जयारोग्य चिकित्सालय समूह को रेमडिसिविर इंजेक्शन के 19 बॉक्स प्राप्त हुए हैं। इन बॉक्सों को रिसीव ग्वालियर एयरपोर्ट पर जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सेन्ट्रल मेडिसिन स्टोर इंचार्ज डॉ.देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने किया। डॉ.धाकड़ ने जयारोग्य चिकित्सालय समूह को रेमडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने पर माननीय मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिष्ठाता को धन्यावाद ज्ञापित किया है।

Tags

Next Story