चंबल का जल और पीताम्बरा की माटी लेकर पवैया अयोध्या रवाना
ग्वालियर। श्रीराम जन्म भूमि के लिए लंबी लड़ाई लडऩे वाले पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सोमवार को चंबल का जल कलश एवं पीताम्बरा पीठ दतिया की पवित्र माटी के साथ अयोध्या रवाना हुए। इस दौरान उनके गोला का मंदिर स्थित निवास पर रामभक्तों एवं शुभचिंतकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जगह-जगह उनका पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ।
इसके पहले विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा के नेतृत्व में श्री पवैया के निवास पर मुरैना जिले के कार्यकर्ताओं के साथ चंबल नदी का चल कलश एवं मुरैना की पिपरौली घाटी की श्रीश्री 1008 माखन दास जी महाराज द्वारा सौंपी गई माटी को उन्हें दी गई। वहीं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज, रामबाबू सेन, लालजी शर्मा, लालता प्रसाद मिश्रा, संजय शर्मा, मनोज जाटव, राजीव मिश्रा आदि ने श्री पवैया का स्वागत कर चंबल एवं सिंध नदी का जल व रेत उन्हें सौंपी। पूर्व मंत्री श्री पवैया चार अगस्त को अयोध्या पहुंचकर न्यास को जल कलश और माटी सौपेंगे, ताकि ग्वालियर-चम्बल अंचल के रामभक्तों की भावनाएं सदा-सदा के लिए भव्य मंदिर में समाहित रहें। वे पांच अगस्त को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।