जेसीआई प्रियदर्शनी ने 500 मजदूरों को बांटे राशन के थैले

X
By - स्वदेश डेस्क |13 Sept 2020 1:00 AM
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। कोरोना काल में गरीब मजदूरों को सहायता करने के उद्देश्य से शनिवार को जेसीआई प्रियदर्शनी केशरबाग परिसर में 500 मजदूर परिवारों को राशन के थैले वितरित किए गए। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष नीलम जैन, मायसम सीमेंट के टेक्नीकल हैड अमित सोनी, केशरबाग के राजेन्द्र पारिक, जेसीआई प्रियदर्शनी की पूर्व निलिमा अग्रवाल आदि उपस्थित थे। रविवार को सायं 7 बजे जूम एप पर ऑनलाईन प्रशिक्षकण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Next Story