जेसीआई आदर्श को मिले कई अवार्ड
X
By - स्वदेश डेस्क |22 July 2020 1:00 AM GMT
ग्वालियर, न.सं.। जेसीआई ग्वालियर आदर्श द्वारा छह माह में सराहनीय कार्य करने पर मण्डल उपाध्यक्ष जेसी लक्ष्मण शर्मा रीजन-ए द्वारा कई सारे अवार्डों से सम्मानित किया गया। मिडकॉन 2020 संगम रिश्तों का आयोजन वर्चुअल आयोजित हुआ जिसमें पूरे मध्यप्रदेश के अध्यायों ने भागीदारी दी। जेसीआई आदर्श के इन सराहनीय कार्र्याें पर जेसीआई इंडिया ईवीपी रेखा राठौड़, मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा, मेंटोर अंजलि बत्रा, नीलेश बिंदल एवं आईपीपी जेसी विजेता सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दी हैं।
Next Story