मधुमेह के मरीजों के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र ने बनाई दवा, बाजार में आएगी जल्द

मधुमेह के मरीजों के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र ने बनाई दवा, बाजार में आएगी जल्द
X

ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग में अध्ययनरत एक छात्र ने मधुमेह से पीडि़त मरीजों के लिए फूल व पत्तियां से एक दवा बनाई है, जिसे 90 मरीजों पर प्रयोग भी किया गया और अब जल्द दवा जल्द ही बाजार में भी आएगी।

बायोकेमिस्ट्री की छात्रा ललिता कुशवाह ने बताया कि उन्होंनें गेंदे का फूल, नीम, एलोबेरा के सहित सात पेड-पौधों का उपयोग कर एक ऑइंटमेंट तैयार किया है। इस ऑइंटमेंट का पहले पशुओं पर उपयोग किया गया, जिसके परिणाम भी अच्छे आए। इसके बाद ऑइंटमेंट मधुमेह के 90 मरीजों को दिए गए, जिन्होंने ऑइंटमेंट को लगाया और उनके घाव भी बहुत जल्दी ठीक हो गए। जबकि बाजार में मिलने वाले ऑइंटमेंट से मधुमेह के मरीजों के घाव जल्द ठीक नहीं हो पाते हैं। ललिता ने ऑइंटमेंट को पेटेंट कराने के लिए पंजीयन करा लिया है और जल्द ही उनका यह हर्बल ऑइंटमेंट बाजार में भी मिल सकेगा।

Tags

Next Story