कोरोना का कहर, पांच दिन बंद रहेगा विवि, विवि ने उठाया सख्त कदम

कोरोना का कहर, पांच दिन बंद रहेगा विवि, विवि ने उठाया सख्त कदम
X
बाहरी लोगों का प्रवेश परिसर में रहेगा प्रतिबंधित

ग्वालियर, न.सं.। जीवावी विश्वविद्यालय ने कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। विवि परिसर में सह प्राध्यापक के संक्रमित पाए जाने व जिले में लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पांच दिन विश्वविद्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। विवि के अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम करेंगे। इस संबंध में विवि के कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं।

पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। शहर के चारों तरफ संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा खतरा सभी के लिए खड़ा हो गया। इससे निपटने के लिए प्रशासन द्वारा जहां बाजारों के खोलने के समय में बदलाव किया गया है वहीं रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जाता है। इसी को देखते हुए अब जीवाजी विश्वविद्यालय ने भी सख्त कदम उठाया है। 14 जुलाई से 18 जुलाई तक विश्वविद्यालय पूरी तरीके से बंद रहेगा। इस दौरान न तो कोई परिसर में आ सकेगा और न ही बिना किसी वाजिब कारण के बाहर जा सकेगा। बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। ज्ञात रहे कि विवि खुलने के बाद से ही परिसर की गतिविधियां बढ़ गईं थी। बाहरी छात्रों के साथ अन्य लोग भी काम के सिलसिले में विवि पहुंच रहे थे। ऐसे में कर्मचारी संगठन ने विवि परिसर में बाहरी लोगों को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के साथ ही विवि को कुछ दिनों के लिए बंद करने का पत्र अधिकारियों को सौंपा था। ऐसे में विवि ने अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

परीक्षाओं की तैयारियों पर पड़ेगा असर-

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत विवि प्रशासन इस समय परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे विवि बंद होने से परीक्षा संबंधी कार्य प्रभावित होगा। हालांकि विवि प्रशासन ने अधिकारी-कर्मचारियों से घर से काम करने के निर्देश दिए हैं।

इनका कहना है

पांच दिन के लिए विश्वविद्यालय बंद किया गया है। सभी का प्रवेश परिसर में वर्जित रहेगा। अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने घरों से कार्य करेंगे।

-प्रो. आनंद मिश्रा, कुलसचिव, जीवाजी विश्वविद्यालय

Tags

Next Story