यातायात व्यवस्था सुधारने न्यायाधीशों को सडक़ों पर उतरना पड़ा, मजिस्ट्रेट ने चैकिंग कर दी समझाइस

यातायात व्यवस्था सुधारने न्यायाधीशों को सडक़ों पर उतरना पड़ा, मजिस्ट्रेट ने चैकिंग कर दी समझाइस
X
मजिस्ट्रेट चैकिंग का पहला दिन होने पर समझाइस देकर छोड़ दिया,ग्वालियर में ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है जिसे अब सुधारना है|

ग्वालियर, न.सं.। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ कराने और चालकों को नियमों का पालन कराने के लिए न्यायधीशों को आखिरकार सडक़ो पर उतरना पड़ा। उनके मार्गदर्शन में भारी पुलिस बल की मौजदूगी में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। पहला दिन होने के कारण मजिस्ट्रेट ने कार चालकों को यह समझाइस देकर छोड़ा कि अब नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने पर जुर्माना देना ही पड़ेगा। शाम को पुलिस और मजिस्ट्रेट चैकिंग देखकर कुछ लोगों ने चालान देने में ही भलाई समझी।

बुधवार शाम साढ़े चार बजे के करीब फूलबाग और जिलाधीश कार्यालय के पास नियमों का उल्लंघन करने वाले चार पहिया वाहनों की चैकिंग हेतु मजिस्ट्रेट कोर्ट लगाकर कार्रवाई की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सीजेएम सीएम सैय्याम और यातायात एएसपी ऋषिकेश मीणा चैकिंग के दौरान स्वयं उपस्थित रहे। तथा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हेतु दस जेएमएफसी मजिस्ट्रेट को लगाया गया। मजिस्ट्रेट चैकिंग का पहला दिन होने के कारण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीएम सैय्याम ने बताया कि जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन आने वाले समय में अलग अलग स्थानों पर चैकिंग की जाएगी और जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके वाहनों को छोड़ा नहीं जाएगा। बुधवार को सिर्फ चार पहिया वाहनों की चैकिंग की गई लेकिन आने वाले दिनों में विद्यालय बस, दो पहिया, ऑटो विक्रम आदि वाहनों की चैकिंग की जाएगी। मजिस्ट्रेट चैकिग को देखते हुए कुछ लोगों ने चुपचाप जुर्माना भर दिया और निकल गए। यातायात पुलिस का उद्धेश्य शहर का याताायत व्यवस्था को सुदृढ़ व सुगम बनाना है।

कार्रवाई के दौरान मौजूद न्यायधीश व पुलिस अधिकारी-

जिला न्यायालय के जेएमसी, मजिस्ट्रेट के अलावा डीएसपी यातायात बैजनाथ प्रजापति, थाना प्रभारी सिरोल गजेन्द्र धाकड़, यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रुघुवंशी, सोनम पाराशर व राधाबल्लभ गुर्जर सहित पुलिस बल मौजूद था।

इनको नहींं छोड़ा-

चैकिंग के दौरान उन चार पहिया वाहनों को नहीं छोड़ा जिनमें काली फिल्म लगी हुई थी। हूटर लगा होने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को कतई नहीं छोड़ा। साथ ही गाड़ी के पूर्ण दस्तावेज नहीं थे।

Tags

Next Story