पूरी तरह सुरक्षा रखने के बाद भी कोरोना की चपेट में आ रहे चिकित्सक

पूरी तरह सुरक्षा रखने के बाद भी कोरोना की चपेट में आ रहे चिकित्सक
X
जयारोग्य के आठ जूनियर चिकित्सक, रिलायंस स्मार्ट के कर्मचारी संक्रमित

ग्वालियर,न.सं.। कोरोना के सामान्य मरीजों के साथ-साथ उनका इलाज करने वाले चिकित्सक भी इसकी चपेट में आए हैं। चिकित्सकों का कहना था कि पूरी तरह सुरक्षा रखने के बाद भी उनके साथ कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, इसके पीछे एक बड़ी वजह पीपीई किट्स और मास्क की घटिया गुणवत्ता हो सकती है। रिपोर्ट में जयारोग्य चिकित्सालय के आठ जूनियर चिकित्सक संक्रमित निकले हैं। इसमें दो आर्थोपेडिक, दो निश्चेतना, दो पैथोलॉजी, एक पीडियाट्रिक सहित अन्य विभाग से शामिल है। इसके अलावा सिटी सेन्टर स्थित रिलायंस स्मार्ट मार्ट के सेल्स मेन सहित 5 संक्रमित सामने आए हैं। इससे पूर्व रिलांस मार्ट से आठ संक्रमित निकल चुके हैं। भू-अभिलेख विभाग से भी 11 अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित निकले हैं।

इसके अलावा स्टेशन के स्टेशन 52 वर्षीय स्टेशन मास्टर व 29 वर्षीय जीआरपी का सिपाई भी संक्रमित है। उधर सिटी सेन्टर स्थित एसबीआई क्रेडिट कार्ड का 26 वर्षीय कर्मचारी, आईसीआईसीआई इंश्योरेंस नया बाजार से 24 वर्षीय कर्मचारी, एलआईसी से 38 वर्षीय कर्मचारी, सेन्ट्रल बैंक बहोड़ापुर का कर्मचारी, सिटी सेन्टर स्थित एसबीआई का 47 वर्षीय अधिकारी सहित पंजाब नेशनल बैंक से दो अधिकारी भी संक्रमित निकले हैं। इधर भाजपा के 54 वर्षींय पूर्व जिला उपाध्यक्ष व 59 वर्षीय कुलैथ के सरपंच को भी संक्रमण हुआ है। इसी तरह कृषि विज्ञान केन्द्र में पदस्थ 32 वर्षीय महिला अकांउटेंट, कृषि विद्यालय से दो कर्मचारी समेत प्रोफेसर के घर से दो संक्रमित भी निकले हैं। जबकि रानी महल की 41 वर्षीय महिला सुरक्षाकर्मी, 50 वर्षीय एकाउंटेंट, सेना के अस्पताल में पदस्थ नर्सिंग अधिकारी, एसएएफ में पदस्थ 48 वर्षीय एएसआई, न्यू हाई कोर्ट में पदस्थ हेड कांस्टेबल भी संक्रमित हैं

इन थाने से भी निकले संक्रमित

रिपोर्ट में पड़ाव महिला थाने से दो आरक्षक, माधौगंज थान से दो व जनकगंज व पड़ाव थान से एक-एक आरक्षक भी संक्रमित निकले हैं। शहर के विभिन्न थानों से आरक्षक संक्रमित निकल चुके है। जिसके चलते अब पुलिस कर्मी भी थाने में जाने से बच रहे है।

Tags

Next Story