गुरु-शुक्र कराएंगे भारी बारिश और भूस्खलन, कुछ राज्यों में मानसून की रफ्तार होगी धीमी
ग्वालियर। सावधान! जुलाई के प्रथम सप्ताह से 12 अगस्त तक जलीय ग्रह गुरु और शुक्र कर्क राशि में जल तत्व के नवंशा मीन में गोचर करते हुए उत्तर भारत के 12 राज्यों में भारी बारिश के साथ तूफान और भूस्खलन कराएंगे। इससे भारी नुकसान के साथ बड़े पैमाने पर जनहानि का भी योग बन रहा है। सभी राज्य सरकारों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। ज्योतिषाचार्य पंडित रामदयाल पांडेय के अनुसार 5 जुलाई से 1 अगस्त तक मध्य प्रदेश के 3 से 4 संभाग में सामान्य बारिश, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा केरल, बिहार व पश्चिम बंगाल 12 आदि राज्यों में तूफान के साथ बारिश और भारी भूस्खलन की स्थिति बनेगी।
इसी तरह उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन तबाही मचाएगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में जलीय ग्रह गुरु और शुक्र कर्क राशि में जल तत्व के नवंशा मीन में गोचर करते हुए उत्तरभारत के राज्यों में भारी बारिश करेंगे। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में जुलाई के पहले हफ्ते में खूब बारिश होगी। किन्तु जुलाई के दूसरे हफ्ते में शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जो कि एक शुष्क राशि होने के कारण मानसून की रफ़्तार में कुछ कमी लाएगी। जुलाई के तीसरे सप्ताह की शुरुआत में 14 जुलाई को गुरु सिंह राशि में शुक्र के साथ आकर फिर से संयोग कर रहा है, जिससे अच्छी बरसात का प्रबल योग बन रहा है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में बुध जलीय राशि कर्क में सूर्य के साथ आकर मानसून की रफ़्तार को सामान्य रखेंगे। आंधी तूफान के साथ भूकंप के झटके आएंगे, ज्योतिषाचार्य पांडेय ने बताया कि कई राज्य में आंधी-तूफान के साथ हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं, विदेशों में भी छोटे-बड़े भूकंप आने के योग हैं।