सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना से बचाव के लिए जनता से की अपील
X
By - स्वदेश डेस्क |12 April 2021 3:29 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना संक्रमण से बचाव करने की जनता से अपील है। सांसद ने एक वीडियो जारी कर कहा की हमें कोरोना के परिस सावधानी बरतना जरुरी हो। इसके लिए मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का उपयोग करने के साथ सभी से टीका लगवाने की अपील की है।
उन्होंने कहा की मैं विनम्रता पूर्वक आप सभी से निवेदन करता हूं की कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी बनकर रखें, मास्क लगाएं, सेनिटाइजर और साबुन से बार-बार हाथ साफ करें। उन्होंने कहा की ये हमारे, आपके और पूरे प्रदेश के लिए जरुरी है। उन्होंने कहा की सभी पात्र लोग कोरोना टीका अवश्य लगवाएं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के संबंध में जनता से अपील... https://t.co/QXIBpfH7z1
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 12, 2021
Next Story