ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे पर कहा- चुनाव से पहले ये सामान्य घटना
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर आज गुरुवार सुबह ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा में सिंधिया ने शिवराज सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। वहीँ मुंबई में हो रही I.N.D.I.A की बैठक पर भी कटाक्ष किया। इसके अलावा कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के इस्तीफे पर भी प्रतिक्रिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में I.N.D.I.A की बैठक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने I.N.D.I.A पूरा वक्तव्य संसद में दे दिया है जिन लोगों के दिल नहीं मिलते उनके दल मिल रहे हैं जिनके सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे आज वो हाथ मिला रहे हैं और जिन्होंने एक दूसरे पर कटाक्ष ना किया हो लेकिन एक दूसरे पर PIL बनाया हो और एक दूसरे पर सीबीआई केस बनाया हो आज एक ही टेबल पर बैठकर दिखाएं क्यों एक ही कारण है सत्ता की भूख है कुर्सी की प्यास है पर देश की जनता ने स्पष्ट रूप से एक बार नहीं बार-बार ऐलान कर लिया है कि उनका विश्वास केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में है ।
विधायक के इस्तीफे को बताया साधारण घटना -
वहीँ कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के इस्तीफे को साधारण घटना बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ऐसा आवागमन होता रहता है , हर व्यक्ति को ये अधिकार होता है वो अपने भविष्य के बारे में सोचे और फिर फैसला ले तो ये कोई नई बात है।
कांग्रेस में जाने की अटकलें -
बता दें कि कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं की अपेक्षा का आरोप लगाया है। अब उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें है।