ग्वालियर अंचल के नेताओं को दरकिनार कर पैसा लेकर आने वाले उद्योगपतियों को समय देते थे कमलनाथ : सिंधिया

ग्वालियर अंचल के नेताओं को दरकिनार कर पैसा लेकर आने वाले उद्योगपतियों को समय देते थे कमलनाथ : सिंधिया
X

ग्वालियर। भाजपा सदस्यता अभियान समारोह में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर बरसे। सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट आने के बाद देश में लॉकडाउन घोषित किया था। जबकि कमलनाथ ने 15 पहले मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश की जनता पर लॉकडाउन घोषित किया था।


सिंधिया ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा की उनके यहाँ पैसा लेकर आने वाले व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को ही प्रवेश मिलता था। उन्होंने आम जनता के लिए प्रवेश निषेध कर दिया था। ज्योतिरादित्य ने आगे कहा की कांग्रेस सरकार को सामने से कमलनाथ और पीछे से दिग्विजय सिंह चला रहे थे। उन्होंने कहा की कमलनाथ अंचल के नेताओं से ना मिलते थे और नाही इस क्षेत्र की समस्याओं को सुनते थे। ग्वालियर-चंबल अंचल से मंत्री, विधायक, नेता जब कमलनाथ से मिलने पहुँचता था। वह घड़ी दिखाकर जल्दी वापिस जाने के लिए कहते थे।

सिन्धिया ने कहा की वह उस परिवार से आते है जहां पद कोई महत्व नहीं रखता बल्की यदि कहीं जनता के साथ अन्याय होता दीखता है तो परिवार सड़क पर आ जाता है।इसलिए झंडा और डंडा लेकर वह भी सड़क पर उतर आए और आम जनता के हित में उन्होंने बीजेपी का साथ देना मंजूर किया। सिंधिया ने अंचल में हुए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री चौहान एवं चंबल एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिलवाने के लिए केंद्रीय मंत्री तोमर को धन्यवाद दिया।


Tags

Next Story