ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के प्रवास पर पहुंचे ग्वालियर, ये है... कार्यक्रम
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सोमवार को दो दिन के प्रवास पर देर रात ग्वालियर पहुंचे।वे यहां दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही विकास कार्यों और पर्यटन की समीक्षा भी करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में टीकाकरण की दिशा में 100 करोड़ के डोज़ का लक्ष्य हासिल करने के बाद 'हर-घर दस्तक' #HarGharDastak महाअभियान के तहत ग्वालियर में टीकाकरण के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित कर हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स से मुलाकात की। pic.twitter.com/VdusVOIe9u
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 8, 2021
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के दौरे की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे आनंदनगर में रजक समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन से होगी। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित सेमीनार में भाग लेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया इसके बाद अपरान्ह 4.45 बजे आईआईटीटीएम सभागार में आयोजित उद्भव पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और सायं 6 बजे शालीमार गार्डन ठाठीपुर में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अगले दिन मंगलवार, 09 नवम्बर को प्रात: 9 बजे कलेक्ट्रेट में शहर के विकास कार्यों के साथ पर्यटन की समीक्षा भी करेंगे। वे प्रात: 10.30 बजे शीतला माता मंदिर दर्शन करने जायेंगे। इसके पश्चात प्रात: 11.15 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और प्रात: 11.45 बजे आईपीएस कॉलेज में आयोजित ब्राम्हण समाज के दिवाली मिलन समारोह में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 2.45 बजे मुरैना जिले के जौरा में महात्मा गाँधी आश्रम पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे आगरा की ओर प्रस्थान करेंगे।