उपचुनाव : कमलनाथ बोले थाटीपुर हार रहे, गोला का मंदिर और चंद्रवदनी नाके पर टक्कर
ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में घबराहट है, यही कारण है कि इन विधानसभाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बार-बार भोपाल में बैठ कर ले रहे हैं। उन्होंने सोमवार को ऐसी ही बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि उपचुनाव वाली विधानसभाओं पर उनकी पैनी नजर है और हम कहां आगे हैं और कहां पीछे, इसकी पूरी जानकारी मेरे पास है। उन्होंने ग्वालियर पूर्व के बारे में तो यहां तक कहा कि एक एक वार्ड और ब्लॉक की जानकारी मेरे पास है। हम मुरार ब्लाक जीत रहे हैं, थाटीपुर हार रहे हैं, गोला का मंदिर और चंद्रवदनी नाके पर टक्कर में हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 18, 19 और 20 में हार रहे हैं, जबकि वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 में जीत रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कमलनाथ ने ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर विधानसभाओं की बैठक भोपाल में अपने सरकारी निवास पर ली। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, लाखन सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, विधायक प्रवीण पाठक, फूलसिंह बरैया, चंद्रप्रभाष शेखर, राजीव सिंह के अलावा ग्वालियर से पहुंचे अन्य नेतागण शामिल रहे। श्री कमलनाथ ने स्पष्ट कहा कि टिकट मेरे द्वारा नहीं दिए जा रहे, बल्कि इसके लिए सर्वे किया जा रहा है, जिसमें जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट मिलेगा।
जिलाध्यक्ष पर बरसे नेता
शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा की ढुलमुल नीति को लेकर वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। नेताद्वय का कहना था कि संगठन में किसी को नहीं पूछा जा रहा था। ढाई आदमी मिलकर ग्वालियर में कांग्रेस को चला रहे हैं। कांग्रेस की मजबूती के लिए सबको मिलकर चलना होगा।
अलबेल की नियुक्ति पर प्रवीण का हमला
ग्वालियर दक्षिण में मेरे पूछे बगैर अलबेल सिंह घुरैया की प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति कैसे कर दी। जब यह लोग दक्षिण में चुनाव में किसी काम ही नहीं आए तो अब ऐसी नियुक्तियों का औचित्य ही क्या है। उन्होंने सवाल उठाया कि मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षों को बनाते समय मुझसे बात तक नहीं की गई। चूंकि यह नियुक्तियां रामनिवास रावत एवं देवेंद्र शर्मा के कहने पर हुई हैं, इसलिए पाठक की बात का जवाब देने रामनिवास रावत उठकर बोलने लगे कि आपको बुरा लगा है तो अलबेल से इस्तीफा करा देते हैं। इतना ही नहीं रावत यह भी बोल गए कि हमें पता है कि आप को टिकट दिलाने में सिंधिया का हाथ रहा है। इसपर प्रवीण ने कहा कि साहब (कमलनाथ) बैठे हैं, उन्हें पता है कि मुझे टिकट कहां से मिला। तब कमलनाथ ने कहा कि आगे से पाठक की बातों का ख्याल रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष से कहा कि जिले की कार्यकारिणी बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। सेक्टर, मंडलम अध्यक्ष भी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बगैर नहीं बनना चाहिए। ग्वालियर विधानसभा की बैठक में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, हरिओम शर्मा, माठू यादव, राजेश भदौरिया, विकास जैन, मुनेंद्र सिंह, नवीन भदकारिया भी मौजूद थे।
तालमेल बैठाने बनाई समिति
बाद में वरिष्ठ नेताओं ने तय किया कि ग्वालियर में संगठन में तालमेल बैठाने के लिए 20 जून को पूर्व मंत्री तरुण भनोत, विधायक नीलेश चतुर्वेदी एवं विनय सक्सेना पहुंचेंगे।
लाखन ने भी बोला हमला
पूर्व मंत्री एवं विधायक लाखन सिंह ने भी देवेंद्र शर्मा की कार्यप्रणाली पर हमला बोला। पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष चतुर्भुज धनौलिया ने कहा कि उनके क्षेत्र में अच्छी स्थिति है और उपचुनाव में उनके वार्ड से 7 हजार मतों से जीतेंगे। ग्वालियर पूर्व की बैठक में पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, साहब सिंह गुर्जर, रश्मि पवार शर्मा, लतीफ खां मल्लू, मितेंद्र दर्शन सिंह, हेवरन सिंह कंसाना, हरेंद्र गुर्जर मौजूद रहे।