कथक साधना महोत्सव का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दी प्रस्तुति

कथक साधना महोत्सव का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दी प्रस्तुति
X

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्विद्यालय में कथक विभाग द्वारा कथक साधना महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कथक विभग की छात्राओं ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।

जिसमें पहली प्रस्तुति बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नंदिनी सोनी ने दी। उन्होंने गुरुवंदना के बाद ताल तीन मे ठाट , उठान, आमद, तोड़ा , तिहाई , परन इत्यादि प्रस्तुत किये ।दूसरी प्रस्तुति बीपीए तृतीय वर्ष की छात्रा वर्षा शर्मा ने दी। उन्होंने ताल झपताल में ताल मे ठाट. उठान,आमद, तिहाई, परन ,कवित्त की प्रस्तुति दी।महोत्स्व के अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अंजना झा (कथक नृत्य विभाग की विभागाध्यक्ष ) ने सभी का आभार व्यक्त किया।




Tags

Next Story