ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज, पहले दिन कर्नाटक के शटलरों ने बिखेरा जलवा
ग्वालियर। ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में मंगलवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आगाज हो गया। पहले दिन प्रतियोगिता में कर्नाटक के शटलरों का जलवा रहा। यहां कम्पू खेल परिसर स्थित पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश उत्कृष्ट बैडमिंटन अकादमी में जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव एवं जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने पहले मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ 30 जनवरी को भोपाल के तात्याटोपे स्टेडियम में हुआ। इसके तहत ग्वालियर बैडमिंटन, जिमनाॅस्टिक्स, हॉकी और कलरीपयट्टू की मेजबानी कर रहा है। कम्पू खेल परिसर स्थित मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी में मंगलवार से शुरू हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के पहले मैच में कर्नाटक की शटलर कर्णिकाश्री ने सीधे सेटों में छत्तीसगढ़ की हीरल चौहान को 21-18 व 21-17 से हराया। बालक वर्ग के पहले मैच में कर्नाटक के निकोलस नाथन राज ने राजस्थान के संस्कार सारस्वत को 14-21, 21- 09 व 21- 13 से शिकस्त दी।
मध्यप्रदेश की शटलर को वॉकओवर -
बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन हुए अन्य मैचों में कर्नाटक के सात्विक शंकर ने दमनद्वीव के हर्ष चदसामा को 21 – 06, 21 –09 से, पंजाब के अभिनव ठाकुर ने तमिलनाडु स्टेट के सात्विक रेड्डी को 21 –07 व 21 – 11 से, उत्तरप्रदेश के गार्गिल गार्गी ने दमनद्वीव के अक्षयराज कुमार को 21 – 05 व 21 – 06 से, कर्नाटक के तुषार सुबीर ने मध्यप्रदेश के उदय मुक्ति को 21 – 11 व 21 – 11 से, महाराष्ट्र की नायशा कौर भटोए ने राजस्थान की साक्षी फोगाट को सीधे सेटों में 21 – 18 व 21 – 10 एवं हरियाणा के मनराज सिंह ने कर्नाटक के आयुष शेट्टी (2) को 21 – 18 व 21 – 13 से हराया। मध्यप्रदेश की शटलर एश्वर्या मेहता, आंध्रप्रदेश की रस्मिता दोनेपुड़ी और तमिलनाडु के लोकेश रेड्डी को वॉकओवर मिला।
कल होगी जिम्नास्टिक -
ग्वालियर स्थित लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एलएनआईपीई) में 1 फरवरी से जिमनाॅस्टिक्स प्रतियोगिता शुरू होंगी। इसमें देशभर के दो सौ से अधिक जिमनाॅस्ट प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। टीम मध्य प्रदेश में 18 जिमनास्ट (7 पुरुष और 11 महिला) भाग लेंगे। मध्य प्रदेश महिला जिम्नास्टिक टीम की कोच मेघा साहू का कहना है कि उन्हें अपनी बालिका जिमनॉस्टों से पदकों की बड़ी उम्मीद है। हमारी लड़कियों ने कड़ी मेहनत की है और हम यहां पदक जरूर प्राप्त करेंगे।
मध्यप्रदेश बालक जिमनाॅस्टिक टीम के सात खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मध्यप्रदेश बॉयज जिम्नास्टिक टीम के कोच सतनारायण पड़वार ने कहा है कि उनकी टीम के सातों लड़के पूरी तरह से फिट है और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है। मुझे अपने लड़कों से कम से कम तीन से चार पदक मिलने की उम्मीद है। जिम्नास्ट दीपेश लश्करी और घनश्याम बिल्लोरे से पदकों का पूरा भरोसा है। टीम के अन्य जिम्नास्ट से भी मध्यप्रदेश को पदकों की उम्मीद है।