ग्वालियर में सैर पर निकले युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस

ग्वालियर में सैर पर निकले युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस
X
हमलावरों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी।

ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में हर रोज की तरह रविवार सुबह घूमने निकले युवक पर सुपरवाईजर और गार्ड ने घूमने से रोकते हुए चाकू मार दिए। हमलावरों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी। चाकू लगने से घायल युवक थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई।

पुलिस के अनुसार, मोहन नगर में रहने वाले अखिलेश (41 वर्ष) पुत्र मुकुल सिंह जादौन रविवार सुबह सैर करने के लिए घर से निकले और सरला फार्म हाउस में पहुंचे। यहां पर बन रहे शासकीय क्वाटर पर तैनात सुपरवाईजर और गार्ड विकास शर्मा व मनोज मिश्रा की उस पर नजर पड़ गई तो घूमने से रोक दिया। जब अखिलेश ने रोकने का विरोध किया तो विवाद हो गया। जब बात ज्यादा बढ़ गई तो हमलावर चाकू निकाल लाए और अखिलेश के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। अखिलेश के हथेलियों में चाकू लगने से वह घायल हो गया।

बताया गया है कि विकास व मनोज ने जब चाकू से हमला किया तो अखिलेश ने बचाव में हाथ आगे किए तो उसकी हथेलियों में चाकू लग गए। हमलावरों ने पीडि़त को धमकी देकर मौके से भगा दिया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 324, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में गोला का मंदिर थाना प्रभारी मचलसिंह ने बताया कि सरला फार्म में घूमने की बात को लेकर विवाद सामने आया है। झगड़े की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story