केंद्रीय विद्यालय 01 के छात्र मुख्य द्वार पर भारी ट्रैफिक से दहशत में, शासन-प्रशासन की अनदेखी से बड़े हादसे का हो सकते हैं शिकार
ग्वालियर। ग्वालियर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 के विद्यार्थी शासन और प्रशासन की अनदेखी के चलते सुरक्षित नहीं है। स्कूल की छुट्टी होते ही बच्चे अपने घर की ओर जाने के लिए विद्यालय के परिसर से निकलकर स्कूल के मुख्य द्वार पर आते हैं तो उनके सिर पर असुरक्षित होने के बादल छाने लगते हैं। क्योंकि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 का मुख्य द्वार ट्रेफिक भरी सड़क की ओर ही खुलता है। जहां से तेज रफ्तार गाड़ियां हवा से बात करते हुए फराटे भरती हुई निकलती है। ऐसे में छुट्टी होते ही स्कूल के सुरक्षा कर्मियों सहित शिक्षकों को भी मुख्य द्वार पर खड़े रहना पड़ता है जब तक की बच्चे रोड़ क्रॉस न कर लें या अपने अभिभावकों से न मिल लें। मुख्य सड़क पर छुट्टी होते ही ट्रेफिक को रोकने के लिए पुलिस के बैरिकेड्स लगाना पड़ते हैं। जिससे बच्चे सुरक्षित अपने घर के लिए रवाना हो जाएं। ऐसे में अगर स्कूल का मुख्य द्वार मेला ग्राउंड की ओर हो जाये तो छात्र सुरक्षित हो जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया मदद का आश्वासन-
केंद्रीय विद्यालय क्र 01 के प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर उन्होंने विद्यालय के मुख्य द्वार को लेकर बात रखी तो केंद्रीय मंत्री तोमर ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है। वह इससे पहले भी ग्वालियर कमिश्नर से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने भी मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि वह निरीक्षण कराकर जल्द ही एक्शन लेंगे। शहर के 05 केंद्रीय विद्यालयों में से केवी 01 में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। ऐसे में जब स्कूल की छुट्टी होती है तो मुख्य द्वार बच्चों की भीड़ और भारी ट्रेफिक जमा हो जाता है कभी-कभी तो गाड़ी वाले बच्चों से बिल्कुल पास से निकलते है बच्चे डर की वजह से वहीं गिर जाते हैं। कई बार बड़ा हादसा होने से भी टला है।
साइट देख कर करेंगे फैसला -
स्कूल की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि स्कूल के मेला ग्राउंड वाले एरिया को देख कर ही फैसला लेंगे। नगर निगम कमिश्नर को साथ लेकर स्कूल की दूसरे गेट निकलने वाली साइट को विजिट करने की बात कही। स्कूल प्राचार्य के बात करने पर कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर शुक्ला ने कहा की वह पहले से नर्सरी बनाने का प्लान कर चुके हैं इसलिए जमीन का हिस्सा देना मुश्किल है।
मेला ग्राउंड की तरफ स्कूल मुख्य द्वार बनने से बच्चे रहेंगे सुरक्षित-
यदि केवी 01 का मुख्य द्वार स्टेशन रोड पर न खुलते हुए मेला ग्राउंड की ओर खुले तो बच्चे सुरक्षित रहेंगे। क्योंकि पूर्व में मेला ग्राउंड के तरफ के गेट से ही बच्चों को स्कूल की छुट्टी होने पर निकाला जाता था। वहां अत्याधिक ट्रेफिक जैसी समस्या नहीं थी। लेकिन एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बनने से अब पीछे का गेट नहीं खुल पा रहा है। कृषि विश्वविद्यालय उस जगह अपनी नर्सरी बनाने जा रहा है।