जा पर कृपा राम की होइ, ता पर कृपा करे सब कोई, दस रुपए में मिल रहे 10 दीये

जा पर कृपा राम की होइ, ता पर कृपा करे सब कोई, दस रुपए में मिल रहे 10 दीये
X

ग्वालियर, न.सं.। अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन के मद्देनजर हर घरों में दीये जलाकर दीपावली मनाने के आह्वान पर प्रजापति समाज मिट्टी के दीये बनाने की तैयारी में जुुट गया है। उम्मीद है कि अगले दो दिन में मिट्टी के दीयों की अच्छी खासी बिक्री होगी।

पांच अगस्त को होने वाले भूमिपूजन के दिन होने वाले दीपोत्सव के लिए शहर में अचानक मिट्टी के दीपों की मांग बढ़ गई है। मिट्टी के बर्तन बेचने वाले प्रजापति समाज के लोग भी इन दिनों दिन रात मिट्टी के दीए बनाने में लगे हैं। थाटीपुर पर मिट्टी के दीये बेचने वाले मनीष ने बताया कि पांच अगस्त को लेकर इस दीयों के दाम भी कम दिए हैं। 10 रुपए में दस दीए बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर दीये और मिट्टी के बर्तन तैयार करने के लिए कई माह पूर्व तैयारी शुरू हो जाती है। दीपावली के बाद थोड़े बहुत मिट्टी के बर्तन पूरे साल बिकते रहते हैं। कोरोना लाकडाउन में प्रजापति समाज के मिट्टी के बर्तन बनाने का कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा है। उधर दीपावली पर गली मोहल्लों में मिट्टी के दीये बेचने वाली रामवती ने यह कहकर अपनी बात को विराम लगा दिया कि जा पर कृपा राम की होई।

Tags

Next Story