श्राद्ध पक्ष का अंतिम दिन आज, कहां होगा कुशा विसर्जन

श्राद्ध पक्ष का अंतिम दिन आज, कहां होगा कुशा विसर्जन
X

ग्वालियर, न.सं.। सर्वपितृ अमावस्या (श्राद्ध पक्ष) का अंतिम दिन आज है। आज पितरों की विदाई हो जाएगी। लेकिन शहर के बीचों-बीच स्थित कटोराताल का छोटा कुंड खाली पड़ा हुआ है जिससे कुशा विसर्जन की समस्या लोगों के सामने खड़ी हो गई है।

श्राद्ध पक्ष के 15 दिनों में कुशा के माध्यम से पितरों को जल दिया जाता है। इस कुशा से ही पितर पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं और आशीर्वाद देकर वर्ष भर के लिए चले जाते। इसके बाद इस कुशा का विसर्जन कर दिया जाता है, लेकिन कटोराताल का छोटा कुण्ड नगर निगम की अनदेखी के कारण सूखा पड़ा हुआ है। शहरवासियों के सामने अब समस्या यह है कि वह श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन गुरूवार को कहां पर कुशा का विसर्जन करेंगे। सागरताल और जनकताल भी दूर हैं यहां हर कोई पहुँच ही नहीं सकता है।

एक माह बाद शुरू होंगी नवरात्रे:-

ज्योतिषाचार्य रवि शर्मा के अनुसार श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन के बाद से नवरात्रि का त्यौहार शुरू होता है। लेकिन इस बार अधिकमास का माह होने के कारण नवरात्रि का त्यौहार एक माह के बाद शुरू होगा। साथ ही अन्य त्यौहार भी देरी से शुरू होंगे।

Tags

Next Story