एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर वकीलों ने सीएम शिवराज का फूंका पुतला
ग्वालियर। ग्वालियर में वकीलों के एक वर्ग ने शुक्रवार दोपहर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदरगंज चौराहे पर पुतला जलाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 11 साल पहले 12 अगस्त 2012 को घोषणा की थी कि जल्द ही प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाएगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि जिस तरह से वकीलों के खिलाफ आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए एक सुरक्षा कवच के रूप में लंबे समय से चली आ रही।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिवक्ताओं की महापंचायत में आश्वासन दिया था कि जल्द ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट प्रदेश में लागू होगा। लेकिन उनके आश्वासन के 11 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हुआ है। यह भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताता है। वकीलों का कहना है कि यदि जल्द ही मुख्यमंत्री ने इस प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के आदेश जारी नहीं किया तो मध्य प्रदेश में अधिवक्ता भाजपा का पुरजोर विरोध करेंगे। वकीलों ने कहा कि उनकी संख्या प्रदेश भर में डेढ़ लाख से ज्यादा है जबकि उनके परिवारों के सदस्य भी लाखों की संख्या में है। ऐसे में सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि वह वकीलों के हितों को अनदेखा नहीं कर सकती है । इससे पहले वकीलों ने मुख्यमंत्री का पुतला इंदरगंज चौराहे पार्क पर चारों ओर घुमाया उसके बाद उन्होंने सीएम के पुतले को दहन किया। इस दौरान वादा खिलाफी को लेकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।