पलवल से आगरा के बीच धीमी गति से दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस

पलवल से आगरा के बीच धीमी गति से दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस
X
एलएचबी कोच से चलने वाली ट्रेनों की बढ़ेगी गति

ग्वालियर, न.सं.। लॉकडाउन में रेलवे ने ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए ट्रैक में सुधार किए हैं और अब रेलवे का लक्ष्य ट्रेनों की गति बढ़ाने पर है। एक्सप्रेस ट्रेन जो एलएचबी कोच के साथ चल रही हैं, उन्हें 130 किमी प्रतिघंटा की गति और राजधानी एक्सप्रेस को 150 किमी प्रतिघंटा की गति से चलाने की तैयारी की जा रही है। जिससे दिल्ली से भोपाल तक की यात्रा करने में करीब आधा घंटे का समय बचेगा। उधर पलवल से आगरा के बीच 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौडऩे वाली शताब्दी एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। पहले यह ट्रेन नई दिल्ली रात्रि 11.30 बजे पहुंचती थी, लेकिन धीमी गति के कारण यह ट्रेन अब 11.55 पर पहुंचेगी।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई के बीच अलग-अलग मंडलों में इस तरह के परीक्षण किए जाने हैं। इस दौरान यह देखा जाएगा कि ऐसी टे्रन कितनी गति से दौड़ रही हैं और कितना समय बच रहा है। इसे जीरो बेस्ड टाइम टेबल में जोड़ा जाएगा। साथ ही नई समय सारणी रेलवे जारी करेगा। ग्वालियर से अहमदाबाद व ग्वालियर से पुणे की ओर जाने वाली ट्रेनें एलएचबी कोचों के साथ चल रही है। रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों की गति बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

झांसी-बीना के बीच 130 किमी की गति

शताब्दी एक्सप्रेस के लिए नई दिल्ली से आगरा के बीच 150 से 160 किमी प्रतिघंटा और आगरा से ग्वालियर के बीच 140 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलाया जाएगा तो वहीं शताब्दी की सबसे कम स्पीड झांसी-बीना के बीच 130 किमी प्रतिघंटा रहेगी।

मालगाडिय़ों की संख्या में भी होने लगा इजाफा

पार्सल सुविधा को बढ़ाने पर रेलवे इसी महीने और मालगाडिय़ों में इजाफा करेगा, ताकि आयात-निर्यात बढ़ सके। अधिकारियों के मुताबिक व्यापारी पूरी मालगाड़ी की जगह आधे-आधे डिब्बे भी बुक करा सकेंगे। जबकि पहले पूरी मालगाड़ी ही बुक होती थी, इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी।

Tags

Next Story