लायंस क्लब ने योगा कराया

X
By - स्वदेश डेस्क |9 Oct 2020 12:59 AM
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। प्रांतीय कार्यक्रम आस्था जागरूकता सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब ग्वालियर आस्था द्वारा गत दिवस राम मंदिर शिवाजी पार्क में स्वस्थ्य रहने के लिए मीनू गर्ग द्वारा योगा कराया गया। 40 महिलाओं ने मानव दूरी का पालन करते हुए योगा का लाभ उठाया। इस मौके पर सभी को मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर हिमेश, संतोष, निर्मल, रेखा, संगीता और नेहा आदि उपस्थित रहे।
Next Story