छात्रा अमिषि अग्रवाल ने "ऐ मेरे वतन आबाद रहे तू" गाने पर दी शानदार प्रस्तुति

छात्रा अमिषि अग्रवाल ने ऐ मेरे वतन आबाद रहे तू गाने पर दी शानदार प्रस्तुति
X

ग्वालियर/वेब डेस्क। शहर में जारी लॉकडाउन के बीच फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन मनोरंजन एवं शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। शहर के लिटल एंजल स्कूल की कक्षा 3 की छात्र अमिषी अग्रवाल पुत्री आशीष अग्रवाल ने एक राष्ट्रभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। अमिषी ने खुद ही इस गीत का चयन किया और इसे सीखकर इसे ऑनलाइन अपने फ्रेंड्स को सुनाया। जिसे उनके स्कूल ने अपने ऑफिशियल पेज पर शेयर किया।

लिट्ल एंजेल स्कूल द्वारा लॉकडाउन के दौरान फेसबुक के माध्यम से चलाई जा रही एंटरटेनमेंट सीरीज के तहत इसे प्रस्तुत किया गया। संगीत की शौक़ीन अमिषी ने स्वयं ही इस राष्ट्रभक्ति गीत का चयन किया और कीबोर्ड (पियानो) पर प्रस्तुति दी। आज के दौर में जब बच्चों से लेकर बड़े तक सभी संगीत के नाम पर फूहड़ता को पसंद करते है। ऐसे समय में अमिषी द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत का चयन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा दायक है।

आज के दौर में आवश्यक है की कोई भी बच्चा भले ही डॉक्टर, इंजीनियर ना बनें लेकिन बेहतर नागरिक और परम राष्ट्रभक्त अवश्य बनें।

आप भी सुनिए...



Tags

Next Story