ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने बनाई रंगोली, जमकर हुई सराहना

ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने बनाई रंगोली, जमकर हुई सराहना
X
स्थानीय कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और प्रोत्साहन दोनों मिले इसके लिए प्रधानमंत्री को प्रतीक स्वरूप उपहार देने के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों को चुना गया।

ग्वालियर/सिटी रिपोर्टर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आज सोमवार को उन स्थानीय कलाकारों की कला की भी खूब सराहना हुई जो ग्वालियर की ऐतिहासिक और स्थानीय कला को आज भी जीवित रखे हुए है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर आगमन के दौरान उन्हें प्रतीक के रूप में दिए जाने वाले उपहार को चुनने की जिम्मेदारी ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी कारपोरेशन को दी गई थी।


स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू से ही स्थानीय कलाकारों और उनकी कला को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है स्मार्ट सिटी की कई ऐसी परियोजना है, जिनमे स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला के रंग भरे है। स्थानीय कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और प्रोत्साहन दोनों मिले इसके लिए प्रधानमंत्री को प्रतीक स्वरूप उपहार देने के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों को चुना गया।


सीईओ माथुर ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा प्रोत्साहित इन कलाकारों में चितेरावली चित्रकला के पुराने कलाकार कन्हैयालाल द्वारा बनाई गई पेंटिंग और वही स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गए रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट डिज़ाइन सेंटर के राष्ट्रीय स्तर के शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा द्वारा बनाई गई सेंड स्टोन की तानसेन की प्रतिमा को प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी जी को उपहार स्वरूप दिया गया। जिसे सभी लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया और सराहना की गई। वही कार्यक्रम स्थल पर स्मार्ट सिटी द्वारा मंच के आगे डी में स्थानीय रंगोली कलाकारों द्वारा आकर्षक रंगोली भी बनवाई गई थी जो सभी अतिथियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।







Tags

Next Story