लॉकडाउन में पसरा सन्नाटा, बाहर निकले तो पुलिस ने दिखाए डंडे
ग्वालियर,न.सं.। लॉकडाउन में शहर का नजारा बदला नजर आया। कई दिनों से शहर के जिन चौराहों पर वाहनों का रेला लगता था। वहां बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा। चौराहों पर बैरीकेटिंग के साथ मुस्तैद पुलिस कर्मचारी, हर आने-जाने वाले से घर से निकलने की वजह जानने को आतुर रहे। कुछ जगहों पर जनता ने खुद लॉकडाउन (कफ्र्यू) का सहयोग किया तो कुछ जगहों पर पुलिस ने घर में रहने के लिए फटकार लगाई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बीते रोज सात दिन का टोटल लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है। बुधवार की सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लोगों ने जरुरी सामान खरीदा। इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ दूध एवं डेयरी की दुकानों पर नजर आई। वहीं सुबह के समय महाराज बाड़े पर रोजगार के लिए मजदूर जा पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने खदेडक़र घर पहुंचा दिया। लंबे लॉकडाउन का अनुभव और पहले से जानकारी होने के कारण लोगों ने जरूरी व्यवस्थाएं पहले ही जुटा ली थीं।
खुद जिलाधीश ने लोगों से पूछा क्यों बाहर आए हो
बुधवार को दाल बाजार चौराहे पर जब जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह पहुंच, तो उन्होंने सनातन धर्म मंदिर पेट्रोल पंप से गुजर रहे एक वाहन चालक को रोका और पूछा कि वह कहां ओर क्यों जा रहे है। जिस पर वाहन चालक ने गोल मोल जबाव दिया, तो जिलाधीश ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि आप जैसे लोग की नियमों को तोड़ते है। इस दौरान शहर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे।
संयुक्त कलेक्टर देंगे आपातकालीन स्थिति अनुमति
शहर में 7 दिन के लिए कफ्र्यू लगाया गया है। कफ्र्यू की अवधि में मेडीकल एवं अन्य इमरजेंसी परिस्थितियों में जिले से बाहर आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए ऑफलाइन अनुमति प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है।
जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कफ्र्यू की अवधि में जिले से बाहर आने एवं जाने वाले व्यक्तियों को अनुमति प्रदान करने के लिए संयुक्त कलेक्टर विनोद भार्गव एवं डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया को अनुमति प्रदान करने का दायित्व सौंपा है।
जिलाधीश की अपील
जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शहर के निवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किया गया लॉकडाउन सभी के हित में है। लॉकडाउन का पालन करने से ही कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकेगा।
पुलिस ने चलाया डंडा, दोपहर में पसरा सन्नाटा
कोरोना संक्रमण के बढ़ोतरी होने पर जिले में लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सुबह से ही सडक़ों पर उतर आया। पुलिस ने लोगों को रोककर घर से निकलने की वजह पूछी। जो लोग वेवजह घरों से बाहर निकले उनका चालान किया। साथ ही ऐसे लोगों पर डंडे चलाए जो वाहनों में सवारियां भरकर ले जा रहे थे। पुलिस की सख्ती से उन दुकानदारों को भी सामना करना पड़ा जो समय सीमा के बाद भी अपनी दुकानें खोले हुए थे। दोपहर होते होते हुए लोगों ने सडक़ों से दूरी बना ली और अपने घरों में ही रहने में भलाई समझी। इस दौरान सुबह पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन भी शहर का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने भी युवकों को फटकार लगाकर घरों में रहने की हिदायत दी।
* जिले की सीमाओं पर पुलिस बेरीकेट्स लगाकर खड़ी रही किसी को नहीं मिला प्रवेश
* सिफारिश भी नहीं आई काम
* गली मौहल्लों मे लोग घरों में रहे कैद
* जो भी सडक़ पर दिखा मॉस्क पहने हुआ था
* चौराहों पर लोगों को रोककर चैकिंग
* पुलिस की गाडिय़ां करती रहीं पेट्रोलिंग
* सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोगों के हुए चालान
* शाम को पुलिस ने दिखाई सख्ती, चैकिंग देख लोग लौटे
* रेडक्रॉस सोसायटी की पुलिस ने काटी रसीद