दिखा कोरोना का भय, बाजार से सडक़ तक रहा सन्नाटा, पुलिस ने बनाया मुर्गा
ग्वालियर,न.सं.। लॉकडाडन के तीसरे दिन शुक्रवार को बाजार पूरी तरह बंद रहा। आवश्यक सामान की आपूर्ति वाले वाहनों को छोडक़र अन्य दोपहिया वाहन सवार युवकों को पुलिस ने खदेड़ा। मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप खुले रहे। पुलिस की टीम पूरे शहर में गश्त करती रही। तीसरे दिन पुलिस ने पूरी सख्ती दिखाई। बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने कहीं उठक-बैठक लगवाई तो कहीं डंडे बरसाए। कहीं-कहीं मुर्गा बनाया गया। यही कारण रहा कि तीसरे दिन पहले दो दिन की अपेक्षा कम भीड़ दिखी। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करके रखी। सुबह 10 बजे तक दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। 10 बजे के बाद पुलिस ने सभी दुकानों के शटर डलवा दिए। उधर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से उतरने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। घर जाने के लिए टेम्पो नहीं मिलने के कारण कई रेल यात्रियों ने अपने घर से बाइक आदि मंगवाई, तो कई पैदल ही घर के लिए निकल गए। बाजार में कृषि क्षेत्र से संबंधित दुकानों को भी लॉकडाउन से अलग रखा गया है। खाद, बीज सहित अन्य कृषि उत्पाद की दुकानें भी खुली रही। बिना आवश्यक काम के सडक़ों पर निकले बाइक चालकों को पूछताछ के बाद पुलिस ने वापस लौटाया।
शहर में आने वाले वाहनों पर सख्ती
लॉकडाउन को लेकर पुरानी छावनी, महाराजपुरा, बेला की बावड़ी, झांसी रोड की सीमा पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बांस के चेक पोस्ट बनाए गए है। गया है। जहां हर आने-जाने वाले वाहनों पर सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। वे वे वजह आने वालों को वापस किया जा रहा है।
ठेले वालों को खदेड़ा
जिलाधीश द्वारा जारी किए नए आदेश में शुक्रवार से सब्जी के लिए थोक एवं खेरीज विक्रेताओं को अलग-अलग छूट दी गई। निर्धारित केन्द्रों से सब्जी लेकर बाजारों एव चौराहो पर आए ठेले वालों को पुलिस ने खदेडऩा शुरु कर दिया। जिससे सब्जी की किल्लत बनी रही।