राधाअष्टमी पर भगवान चक्रधर ने 56 कलियों का लहंगा पहना
X
By - स्वदेश डेस्क |27 Aug 2020 6:30 AM IST
ग्वालियर, न.सं.। श्री सनातन धर्म मन्दिर में चल रहे दो दिवसीय श्री राधाजन्म महोत्सव राधाष्टमी के द्वितीय दिवस बुधवार को श्री राधा महारानी का जन्मोत्सव सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य पुजारी पं. रमाकांत शास्त्री ने भगवान चक्रधर को 56 कलियों का लहंगा पहनाकर भव्य श्रृंगार किया। श्री राधा महारानी की दिव्य छटा देखते ही बन रही थी। प्रात: के समय मंगल आरती व मंगल गीत हुए। मंदिर परिसर में ही शोभा यात्रा निकाली गई। शाम के समय भजन संध्या हुई जिसमें पं. सतीश कौशिक ने बरसाना वृन्दावन के सुमधुर भजन गाकर वातावरण को ब्रजमय कर दिया। मंदिर परिसर को आम, अशोक व केले के पत्तों से सजाया गया।
Next Story