एनसीसी ओटीए की दीक्षांत परेड की समीक्षा करेंगे लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह
ग्वालियर। एनसीसी अफसर प्रशिक्षण अकादमी के ग्वालियर कैंपस में 112 प्रशिक्षार्थियों को भव्य दीक्षांत परेड में रैंक प्रदान किये जाएंगे। एएनओज्, सैन्य संस्थान तथा विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के बीच की आवश्यक कड़ी होती है। इस अकादमी में भारत के विभिन्न राज्यों से आई कुल 112 प्रशिक्षार्थियों ने तीन महीनों का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया। जिसमें विभिन्न प्रकार के सेना प्रशिक्षण जिसमे बेसिक सैन्य प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, उपदेशक कौशल, मैप रीडिंग, ड्रिल, एडवेंचर, खेल-कुद, कैम्प प्रशिक्षण, योगा, सेल्फ डिफेंस तथा एनसीसी विषय का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अफसर प्रशिक्षण अकादमी, ग्वालियर सम्पूर्ण देश में एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां महिला अफसर, सहायक एनसीसी अफसर तथा बालिका कैडेट्स अनुदेशक का प्रशिक्षण होता है।
इस कोर्स की भव्यता इस बार और भी निराली है क्योंकि इस परेड की समीक्षा लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एनसीसी महानिदेशक द्वारा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, ग्वालियर में पदस्थ सेना के अधिकारी एवं विभिन्न संस्थानों के अध्यापक व प्राध्यापक मौजूद रहे।
स्कूली कैडेट्स ने लिया भाग -
इस परेड में विद्यालयों के छात्र छात्राएं, एनसीसी के दोनों विंग के कैडेट्स एवं पूर्व एनसीसी विद्यार्थी भी शामिल हुए। अपने आनुष्ठानिक साजसज्जा से परिपूर्ण प्रशिक्षाथियों द्वारा प्रभावशाली रूप से निरीक्षक महोदय के समक्ष गार्ड ऑफ ऑनर की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात् परेड ने अंतिम पग से होते हुए मार्च पास्ट किया। कोर्स में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, एनसीसी महानिदेशक द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए।
कैडेट्स ने ली शपथ -
कमीशन प्रदान किये जाने के पश्चात् इन महिला एनसीसी अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष ले० कर्नल विशाल सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी (समन्वय) द्वारा शपथ दिलवाई जिसके तहत् सभी प्रशिक्षार्थियों ने एनसीसी नियमों पर अमल करने की शपथ ली।
प्रशिक्षार्थियों को प्रदान किये गए पुरस्कार निम्न प्रकार है -
वरिष्ठ स्कन्ध की मेरिट कम में प्रथम होने पर एन सी सी महानिदेशक का प्लेक ऑफ ऑनर एवं कमांडेंट का स्वर्ण पदक एवं कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिये एनसीसी महानिदेशक ट्रॉफी पंजाब निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर केसू सिंह को प्रदान किया गया। कोर्स में सर्वश्रेष्ठ जीसीआई होने के लिये कमांडेंट का स्वर्ण पदक एनईआर निदेशालय की जीसीआई भूमिका को प्रदान किया गया। चेम्पियनशिप बैनर "अहिल्याबाई" कंपनी को प्रदान किया गया जिसे गुजरात निदेशालय की लेफ्टिनेंट तनुजा एम वाघमशी ने प्राप्त किया।