फुटपाथी बाजार सजने से पहले मदाखलत अमले ने की कार्रवाई

फुटपाथी बाजार सजने से पहले मदाखलत अमले ने की कार्रवाई
X
रात्रि आठ बजे तक बाड़े क्षेत्र में तैनात रहा अमला

ग्वालियर,न.सं.। महाराज बाड़े पर शुक्रवार को सुबह तो रफ्तार से यातायात दौड़ा। यहां आने वाले लोगों को पैदल चलने में भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद यहां एक बार फिर जाम की स्थिति पैदा हुई। यह स्थिति यहां से गुजरने वाले टेम्पो, टमटम व ऑटो के कारण बनी। गोरखी के आगे सवारी के लिए टेम्पो चालक, ऑटो चालक खड़े रहे, जिसके चलते शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। जबकि नगर निगम के मदाखलत अमले ने सुबह ही फुटपाथियों को खदेड़ दिया था।

सुबह के समय बाड़े के बदले हुए स्वरूप को देखकर लोगों ने इस व्यवस्था की तारीफ की, वहीं सवाल भी किया कि क्या ये व्यवस्था बनी रहेगी? उनके सवाल पर नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान का कहना है कि हमारा हर संभव प्रयास यही होगा कि हॉकर्स दोबारा यहां न बैठ पाएं। सुबह 10 बजे से पुलिस बल के साथ निगम के मदाखलत दस्ते ने महाराज बाड़े पर चक्कर लगाना शुरू कर दिया। उन्हें देखकर हॉकर्स यहां नहीं बैठे। मदाखलत अधिकारी ने अमले के साथ राउंड लगाकर दुकानदारों को भी सामान दुकानों की हद में रखने की चेतावनी दी। इस दौरान कुछ हॉकर्स कांच, कंघे और चूडिय़ां बेचते दिखाई दिए, इनका सामान जब्त कर लिया गया।

यहां बता दे कि महाराज बाड़े पर यातायात ठीक से चलता रहे इसके लिए यहां पर बेरिकेड्स भी लगाए गए हैं। जिससे बुधवार एवं गुरुवार को महाराज बाड़े पर ट्रैफिक जाम की समस्या कम दिखाई दी। उधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अधिकारियों को फोन पर महाराज बाड़े से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जाने के बाद शुक्रवार की सुबह नगर निगम एवं पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए बाड़े पर पहुंची थी। टीम को देखते ही लोगों ने सामान समेटकर भागने का भी प्रयास किया। ऐसे में जो भी मौके पर फुटपाथी दुकानदार मिले, उनको हटाने की कार्रवाई की गई।

टेम्पो चालकों की मनमानी से यातायात हो रहा प्रभावित -

महाराज बाड़े सहित अन्य मार्गों पर टेंपो चालकों की मनमानी से यातायात प्रभावित हो रहा है। सवारी देख सडक़ पर कहीं भी टेंपो खड़ा कर देना इनके लिए आम बात है। इस कारण सडक़ों पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

महाराज बाड़ा से सराफा बाजार चौराहे तक तीन से चार पुलिसकर्मी हर समय तैनात रहते हैं, लेकिन सडक़ को घेर कर खड़े टेंपो चालकों पर कार्रवाई तो करना दूर, इन्हें वे हटाते तक नहीं हैं। इतना ही नहीं पड़ाव पुल, फूलबाग चौराहा सहित जिंसी नाला रोड, सराफा बाजार, किला गेट, हजीरा चौराहा सहित अन्य जगहों पर भी टेंपो चालकों की मनमानी देखी जा सकती है।

मदाखलत ने यहां से खदेड़े फुटपाथिए -

शुक्रवार को नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान के नेतृत्व में मदाखलत अधिकारी सतेन्द्र सिंह भदौरिया ने टीम के साथ सुभाष मार्केट, टोपी बाजार, नजरबाग मार्केट से फुटपाथियों को हटाया। साथ ही चेतवानी दी कि अगर दुबारा वापस आए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story