ग्वालियर की महिमा अहिरवार ने हैदराबाद में अपने हुनर का परचम लहराया
X
By - स्वदेश डेस्क |15 Dec 2020 2:40 PM IST
Reading Time: थ्री चैंपियन्स किंग्स v/s क्वीन चैंपियन किंग्स बनाम क्वीन
ग्वालियर। महिमा शो के टॉप 18 प्रतियोगियों में शामिल हो गई है। महिमा ने जब शो में अपना परफॉर्मेंस दिया तो सभी जजेस उनकी प्रतिभा से हैरान हो गए। उन्होंने कहा की आपके एक्सप्रेशन, बॉडी लैंग्वेज और एनर्जी बहुत अच्छी है।आप अभूत उम्दा डांसर हो आप बहुत आगे तक जाओगे। महिमा 4 साल की उम्र से ग्वालियर के कोरियोग्राफर विक्की सूर्यवंशी से ट्रेनिंग ले रही है।
महिमा एक साधारण परिवार की बेटी है। महिमा की माँ दूसरों के घरों में बर्तन धोकर घर चलाती हैं और पिता सब्जी बेचने का काम करते है। डांस के लिए समर्पित महिमा ने अपनी माँ से कहा की मुझे डांस सीखना है। उसकी इसी जिद और जुनून ने लोगों के दिलों में उसके प्रति मुहब्बत बना दी आज महिमा की मेहनत रंग लाई अपने गुरु विक्की सूर्यवंशी के साथ-साथ ग्वालियर चंबल संभाग का नाम रोशन कर रही है।
Next Story