रक्षाबंधन से पहले चल सकती है झेलम, मालवा सहित कुछ ट्रेनें

रक्षाबंधन से पहले चल सकती है झेलम, मालवा सहित कुछ ट्रेनें
X

ग्वालियर,न.सं.। कोरोना वायरस के चलते कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं साथ ही कई ट्रेनें अभी भी रद्द चल रही हैं। इन सबके बीच रक्षाबंधन के पर्व पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने का मन बना रहा है। सूत्रों की मानें तो रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए सभी जोनों के महाप्रबंधकों से चर्चा करना भी शुरु कर दी है। आपको बता दें कि इन ट्रेनों में 15 से अधिक ट्रेनें ग्वालियर, झांसी और भोपाल स्टेशनों से गुजरेंगी। इसके अलावा रेलवे मालवा और झेलम सहित 17 स्पेशल ट्रेनों के शुरू करने पर भी विचार कर रहा है। इससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जल्द जारी की जाएगी।

ज्ञात हो कि कोरोना काल में रेलवे गिनती की यात्री ट्रेन ही चला रहा है। इनमें से ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या बमुश्किल 14 है। आम दिनों में ग्वालियर से प्रतिदिन 120 से अधिक ट्रेन गुजरती थीं। अपनी आय बढ़ाने के लिए जून माह में प्रतिदिन 200 किमी से अधिक की दूरी तय करने वाली पैसेंजर को मेल/एक्सप्रेस में बदलकर चलाने की योजना बनाई थी। इनमें झांसी मंडल की ट्रेन भी शामिल थीं। परंतु आधा जुलाई बीतने के बाद भी अभी तक रेलवे ने नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा नहीं की है।

Tags

Next Story