शिवराज मशीन से नोट गिनने वाले गरीब तो सिंधिया ने तोड़ा जनता का विश्वास: मांडवी
मुंगावली। उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष मांडवी चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखे हमले करते हुए कहा कि जो झांसी की रानी के साथ गद्दारी कर सकता है, जो अपनी जनता के साथ गद्दारी कर सकता है वह किसी के साथ भी गद्दारी कर सकता है। यदि काम किया होता सिंधिया ने तो यहां से बीजेपी का सांसद न बनता, यहां की जनता ने सिंधिया के गुरुर को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि बहुत राजा-महाराजा आए और चले गए। अब कोई राजा महाराजा नहीं है, अब जनता ही राजा महाराजा है। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर हमला बोला।
गरीब वाले बयान पर तीखे तेवर में बोलते हुए कहा कि आप जाकर देखिये विदिशा में कितना बड़ा फार्म हाउस है, फिर भी वह गरीब हैं तो ऐसा गरीब हमको भी बना दो कि बड़े-बड़े बंगले, बच्चा विदेश में पढ़ाई करे, बड़ी-बड़ी हमारी रेत की खदानें, बड़े-बड़े उद्योग, शिक्षक भाई भी बड़े आदमी बन गए। इनके भाई का पुराना रिकॉर्ड निकलवा के देखो कि पहले क्या थे और अब क्या हैं। मांडवी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि जो बहनों की रक्षा नहीं कर सकते हैं जो किसानों की रक्षा नहीं कर सकते हैं, ऐसे भाई और मामा की हमको जरूरत नहीं है।