मनीष का परिवार उसकी दयनीय दशा से व्यथित
X
By - स्वदेश डेस्क |18 Nov 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। कचरा बीनते और ठंड में ठिठुरे मिले सूबेदार मनीष मिश्रा इन दिनों स्वर्गाश्रम में स्वास्थय लाभ ले रहे हैं। लेकिन उनकी इस दशा पर पूरा परिवार काफी व्यथित है।
बड़े भाइ उमेश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते लिखा है कि मनीष पिछले दीपावली को उनके पास ही था और उसके बाद गुना में तैनाती के दौरान भी उनके साथ ही रहा। पिछले दिनों जिस प्रकार से मनीष की मानसिक हालत खराब होने की खबरे परिवार को मिली वह तभी से परेशान हैं। मनीष की मदद करने वाले डीएसपी रत्नेश तोमर और विजय सिंह भदौरिया के बारे में भी उमेश मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। अभी मनीष की देखभाल का जिम्मा दोनों अधिकारियों ने ही उठाने की बात भी कही थी।
Next Story